हिंगोली (महाराष्ट्र)। Earthquake in Maharashtra: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का हल्का भूकंप महसूस किया गया। अचानक धरती में कंपन होने से दहश्त में लोग घरों से बाहर निकल आए। अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Earthquake in Maharashtra: वहीं नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने अपने ट्वीट में कहा, भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किमी की गहराई पर था। झटके सुबह 4.30 बजे महसूस हुए। हिंगोली लातूर जिले के किल्लारी से लगभग 250 किमी दूर स्थित है। बता दें, लातूर में ही 30 सितंबर 1993 को विनाशकारी भूकंप आया था, जिसने लगभग 10,000 लोगों की जान ले ली थी।