रायपुर। ईडी मामले को लेकर कांग्रेस प्रेसवार्ता कर रही है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला सहित कांग्रेस के प्रवक्तागण प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद है।
ED की कार्रवाई पूरी तरह से मनगढ़ंत और सरकार को बदनाम करने की साजिश है। केंद्र सरकार की राजनैतिक साजिश है। ईडी की कार्यवाही के पटकथा 3 साल पहले शुरू हुई। जब IT कुछ नहीं कर पाई, तो ईडी की कार्रवाई शुरू की गई। ईडी ने कभी भी अपनी कार्यवाही पर कोई विवरण नहीं दिया। जितने लोगों पर कार्यवाही की गई उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी गई।
ईडी ने परिजनों को भी धमकी दी। छत्तीसगढ़ में ईडी ने यहां कार्यवाही के तौर पर लोगों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। ईडी की प्रेस रिलीज को मीडिया ट्रायल बनाने की कोशिश की गई।