….
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। डी की कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारे कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था,तो जो लोग व्यवस्था में लगे थे उनके यहां ई डी के छापा पड़ा था। मेरे जन्मदिन के दिन मेरे क्षेत्र में जो OSD काम देख रहे हैं,उनके घर में छापा पड़ गया। मेरे सलाहकार के यहां छापा पड़ गया, इससे बड़ा गिफ्ट गृहमंत्री जी और प्रधानमंत्री की तरफ से क्या हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी हार चुकी है। इसी कारण से ईडी को चुनाव का ठेका दे दिया गया है, निम्न में से निम्न स्तर पर भारतीय जनता पार्टी उतर आई है…
आईटी के 200,300 लोगों की टीम और आने वाली हैं घर-घर में छापा डालेंगे गांव गांव जाएंगे भारतीय जनता पार्टी को प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं है. भारतीय जनता पार्टी यह ना समझे कि सत्ता में बैठे हैं तो जिंदगी भर सत्ता में रहेंगे क्योंकि जब रावण का घमंड नहीं टीका,अति का अंत होता है, छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है. अगर बीजेपी सोचती है कि इन एजेसियो के माध्यम से यदि चुनाव लड़ना चाहते हैं,तो छत्तीसगढ़ की जनता प्रजातांत्रिक व्यवस्था में आशा वक्त करती है…
कुछ ऐसे लोग हैं जो प्रजातंत्र की भावनाओं को चलना चाहते हैं उनका जवाब नवंबर में मतदान होगा दिसंबर में जब काउंटिंग होगा मिल जाएगा.