28 दिसंबर को ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें ED ने नगद लेनदेन के सबूत मिलने की जानकारी दी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद 3 जनवरी को दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा गया था, लेकिन आज जब पूछताछ के लिए तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को बुलाया गया था, तो अब ये बात सामने आ रही है कि- पूछताछ के बाद ईडी ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।