टीआरपी डेस्क
रायपुर। आज दोपहर 3 बजे ED के आरोपी अरविंद सिंह को स्पेशल अदालत में पेश किया गए। कोर्ट ने अरविंद की PCR बढ़ाने का फैसला दिया है। अब पुलिस कस्टडी रिमांड में अरविंद सिंह 26 जून तक ED के पास रहेगा। बता दें अरविन्द की कस्टडी दूसरी बार बधाई गई है। हालांकि स्पेशल कोर्ट ने अरविंद को मातृशोक की वजह से कर्मकांड और पूजन के लिए रियायत भी देने का आदेश ED को दिया था। आज पुनः उसकी रिमांड अवधि 26 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है।
अब बात करें आबकारी के पूर्व सचिव IAS निरंजन दास की तो उनकी अग्रिम जमानत पर आज भी फैसला टल गया है। अदालत निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका पर आदेश पारित करेगी लेकिन कब इसका फैसला अब तक कोर्ट ने नहीं लिया है।
जानकारी के मुताबिक स्पेशल कोर्ट में ED पूछताछ से बचने के लिए स्वास्थ्यगत कारणों के आधार पर निरंजन दास की अग्रिम जमानत की याचिका पर कोर्ट में दलील पेश की गई है। दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाला मामले के एक अन्य आरोपी त्रिलोक का फैसला 24 जून को आएगा।
बताते हैं कि पप्पू ढिल्लन का वकील 18 को कोर्ट नहीं नहीं आया। इसलिए त्रिलोक सिंह ढिल्लन के मामले में 24 को बहस हो सकती है। निरंजन दास की अग्रिम जमानत याचिका पर पूर्व में शुक्रवार को जिला अदालत में सुनवाई अधूरी रह गई थी। ईडी इस पर आज 20 तारीख को अपना पक्ष रखने वाली थी।