नितिन@रायगढ़। तीन दिन पहले सील हुए जिले के कलेक्टर बंगला को कुछ देर पहले ED ने अनसील कर दिया है यानी खोल दिया है। कलेक्टर रानी साहू ने एक दिन पहले ही ED को पत्र लिखकर बंगला खोलने और जांच में सहयोग करने की बात लिख चुकी थी। शुक्रवार की शाम को ED बंगले पहुंच चुकी है।
सोमवार को रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले पर ED ने दबिश दी थी। रानू साहू उस समय शहर के बाहर स्वास्थ संबंधी कारणों से थी इसलिए ED ने जांच करने बजाय उनके बंगले को सील कर दिया था। गुरुवार को रानू साहू ने अपना ऑफिस ज्वाइन करने से पहले ED को पत्र लिखकर बंगला खोलने और जांच में सहयोग करने की बात लिख चुकी है। इसके बाद शुक्रवार को ED की टीम वहां पहुंची है।
बंगले को खोलने के बाद ED वहां भी जांच करेगी और संभवतः कुछ सवाल भी कलेक्टर से पूछे जायेंगे। हालांकि इस संबंध में जब गुरुवार को कलेक्टर रानू साहू से पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की थी तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया था। अब देखना यह है की कलेक्टर से पूछताछ में ED को क्या हाथ लगता है।