पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी को अटैच किया गया है। ये कार्रवाई ED की ओर से की गई है। बताया जा रहा है कि- उनकी संपत्ति को अटैच करने के बाद, उनके भिलाई स्थित निवास के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सौम्या चौरसिया 16 महीने से जेल में बंद है। इस मामले में सौम्या के अलावा IAS समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, कोल वॉशरी संचालक सुनील अग्रवाल और IAS रानू साहू की भी गिरफ़्तारी हो चुकी है। प्रॉपर्टी अटैच की स्थिति में उस संपत्ति इस्तेमाल कॉमर्शियल हो सकता है। लेकिन उस संपत्ति को न तो ख़रीदा या बेचा जा सकता है, ना ही किसी के नाम पर उसे ट्रांसफ़र किया जा सकता है।