Eid ka Chand 2024, Moon Sighting Eid 2024: आसमान में आज भी ईद का चांद नजर नहीं आया. अब देशभर में 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. इसकी घोषणा लखनऊ के मरकरी चांद कमेटी ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने की. साथ ही शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास ने भी कहा कि गुरुवार 11 अप्रैल को देशभर में ईद मनाई जाएगी.
भारत में ईद का चांद (Eid ka Chand 2024)
Eid ka Chand 2024, Moon Sighting Eid 2024/बता दें कि आज ईद का चांद नजर आ गया है. यानी पूरे देश में 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. इस्लामिक कैलेंडर के 10वें शव्वाल की पहली तारीख और रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद-उल-फितर मनाया जाता है. ईद की सही तारीख का ऐलान चांद का दीदार करने के बाद मुकर्रर किया जाता है, लेकिन आज आसमान में चांद नजर नहीं आया.
भारत में 11 अप्रैल यानी गुरुवार को धूमधाम से ईद मनाई जाएगी. भारत में चांद रात 10 अप्रैल होगी और इसी के आधार पर अगले दिन यानी 11 अप्रैल को ईद का पर्व मनाया जाएगा. 11 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे दिल्ली जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की जाएगी.Eid ka Chand 2024, Moon Sighting Eid 2024
ईद मुस्लिमों का सबसे बड़ा त्योहार होता है जिसका सभी पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. ईद के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में जुटते हैं, नमाज पढ़कर अल्लाह से अमन-चैन की दुआ मांगते हैं और गले लगकर एक-दूसरे को ईद का मुबारकबाद देते हैं.
सऊदी अरब, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा आदि देशों में 11 मार्च, 2024 से रमजान की शुरुआत हुई थी. इस्लामिक कैलेंडर हिजरी के मुताबिक एक महीना 29 या 30 दिन का होता है. इन देशों में 29 दिन के हिसाब से 9 अप्रैल को ईद का चांद दिखाई देता है तो वहां 10 अप्रैल बुधवार को ईद मनाई जाएगी. ऐसे में भारत में ईद-उल-फितर 11 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी.
Eid ka Chand 2024, Moon Sighting Eid 2024/भारत समेत दुनियाभर में ईद की तैयारियां चल रही हैं और लोग बेसब्री इस त्योहार की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे थे. इस्लाम धर्म में ईद-उल-फितर एक अहम त्योहार है. इस ईद से पहले रमजान ए पाक का महीना होता है, जिसमें मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत में वक्त बीताते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में रमजान साल का नौवां महीना होता है और फिर रमजान के पूरे होने पर ईद उल-फितर के दिन से शव्वाल का महीना शुरू हो जाता है.
ईद उल फितर को अरबी और एशियाई देशों में ईद अल फ़ितर भी कहा जाता है जो कि दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए एक बेहद खास है. ईद-उल-फितर रमजान ए पाक के पूरे होने की खुशी में मनाई जाती है. ईद अल फितर उन सभी रोजेदारों के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम है जिन्होंने रमजान के पाक महीने के दौरान रोजे रखे थे और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे थे. ईद रोजेदारों द्वारा रमजान के दौरान अल्लाह की इबादत करने और उनके बताए गए रास्ते पर चलने पर उनका शुक्रिया अदा करने के लिए भी मनाते हैं. कुछ देशों में तीन दिनों तक ईद मनाने की परंपरा भी है.