इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को एक शानदार ईवेंट के दौरान लॉन्च किया गया जिसमें फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी शामिल हुईं. वहीं, इस ईवेंट पर मीडिया वालों से बात करते हुए एकता कपूर अचानक फूट-फूट कर रोती दिखाई दीं. उनका ये हाल देखकर हर कोई हैरान रह गया.
मंगलवार को फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ देखी गईं. उन्होंने इस दौरान अपने सबसे बड़े डर के बारे में खुलासा किया और इस बारे में बताते हुए वो भावुक हो गईं और रो पड़ीं. दरअसल, ‘गुडबाय’ ट्रेलर में दिखाया गया है कि रश्मिका मंदाना की मां यानी नीना गुप्ता की मौत हो जाती है. उनके अंतिम संस्कार को लेकर रश्मिका और अमिताभ बच्चन में बहस होती है.
The post Ekta Kapoor कैमरों के सामने फूट-फूट कर रोईं, वीडियो में बताया किस बात का है डर? appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.