ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी MG Motor इंडियन मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक कार Comet EV लॉन्च करने लिए तैयार है। पिछले महीने कंपनी ने एक कार की पहली झलक दिखाई थी। हालांकि, ताजा टीजर में कंपनी ने पहली बार अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर का नजारा दिखाया है। ये टीजर कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोमेट ईवी इंडोनेशिया में बिकने वाली Wuling Air EV पर बेस्ड है। आइए देखते हैं कि नई कार के इंटीरियर में कैसे फीचर्स हैं।
फिलहाल एमजी मोटर ने कोमेट ईवी के एक्विपमेंट्स की पूरी डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, इसे खासतौर पर शहर में आवाजाही के लिए पेश किया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि नई कार में कनेक्टेड कार फीचर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
MG Comet EV: इंटीरियर फीचर्स
जैसा की टीजर में देखा जा सकता है अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टू-स्पोक, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। इसमें हर साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए जाएंगे। व्हील पर गोल, मल्टी-फंक्शन बटन एप्पल iPod की तरह हैं। इसे ऑडियो, नेविगेशन, इंफोटेनमेंट वॉयस कमांड जैसे फीचर्स को कंट्रोल करने के लिए पेश किया जा सकता है। सिंपल टू-स्पोक डिजाइन के साथ कार के इंटीरियर को काफी शानदार लुक मिलता है।
MG Comet EV: डुअल-इंफोटेनमेंट स्क्रीन
स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक डुअल इंफोटेनमेंट स्क्रीन सेटअप भी नजर आ रहा है। इसमें 10.25 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। डैशबोर्ड के पास एक फ्लोटिंग यूनिट भी मिलेगी। वहीं, स्क्रीन के नीचे हॉरिजॉन्टल पोजिशन में AC वेंट्स मिलेंगे। नई इलेक्ट्रिक कार में क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल भी दिए जाएंगे।
MG Comet EV: संभावित रेंज और कीमत
कार के संभावित फीचर्स में कीलेस एंट्री और गो, ड्राइव मोड, एंड्रायड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं। इसमें 20kWh बैटरी पैक की पावर मिल सकती है। बैटरी पैक को टाटा ऑटोकॉम्प से लाया जा सकता है। संभावित रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 250km की दूरी तय करेगी। कोमेट ईवी की संभावित कीमत 10-12 लाख रुपए हो सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर