भविष्य निधि संगठन ने ढाई हजार परिवारों को राहत भरी खबर दी है। दरअसल भविष्य निधि संगठन की तीन टीमों की ओर से नौकरी छूटने का कारण मौत होने वाले लोगों को लेकर एक सर्वे किया गया है। इस सर्वे में पाया गया है कि करीब ढाई सौ नियक्ताओं के यहां काम करने वाले ढाई हजार लोग मौत के आखरी समय में भी नौकरी कर रहे थे।
दरअसल नौकरी छूटने का कारण मृत्यु होने वाले लोगों को लेकर संगठन की तरफ से एक सर्वे किया गया है, जिसमें करीब ढाई सौ नियक्ताओं (एम्प्लॉयर्स) के यहां काम करने वाले ढाई हजार लोग मौत के आखरी समय में भी नौकरी कर रहे थे।
इसमें ऐसे भी परिवार के लोग हैं, जिन्हें सदस्यों का पीएफ नंबर भी नहीं पता है। इन परिवारों से संपर्क पर भविष्य निधि संगठन लोगों की पेंशन और बीमा की राशि दिलाने के प्रयास में जुटा है। इसमें नियोक्ता के माध्यम से पत्र भविष्य निधि संगठन को भेजा जा रहा है।