विशेष संवादाता, रायपुर
मनी लॉन्ड्रिंग और कोल के अवैध लेन-देन के मामले में अफसर और कारोबारियों की धरपकड़ और पूछताछ के दौरान एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। ED के शिकंजे में फंसे IAS अफसरों, कारोबारियों और राज्य सेवा के अधिकारीयों के परिजनों को कथित तौर से राहत दिलाने के नाम पर ठग फ़िराक में हैं। खुद को ED में ऊंची पहचान और अफसरों से नज़दीकियां बताकर एक आरोपी ने कोयला कारोबारी के परिवार वालों को ठगने का प्रयास किया है। आरोपी ने चर्चित कारोबारी के परिजनों को सेटिंग के नाम पर 20 लाख रूपये का चुना लगा चूका था। आरोपी को बैंक से पैसे आहरण करने से पहले ED ने मुंबई से अरेस्ट कर रायपुर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक फर्जी ED स्टाफ बनकर महाराष्ट्रा के एक दीपक चौधरी नामक व्यक्ति ने 20 लाख रूपये ठग लिए। बताया जाता है कि परिजनों ने आरोपी के खाते में 20 लाख रूपये जमा किये थे। बाद में संदेह होने के बाद मामला ED के संज्ञान में आया और फ़ौरन टीम ने आरोपी दीपक चौधरी को बैंक से पैसे आहरित करते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुंबई से गिरफ्तार कर लाये जाने की खबर है। ED ने ठगी करने वाले व्यक्ति को आज रायपुर कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया है। शुक्रवार शाम को इसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। ED से स्थानीय पुलिस को सौंप सकती है कोर्ट के निर्देश के बाद। फिल्हाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।