Father’s Day Special: क्या आप चाहते है फादर्स डे को धूमधाम से मनाना? अगर हां, तो आपका इंतजार खत्म होता है और आपको इस दिन के लिए कई बेस्ट ऑप्शंस देखने को मिल रहा है. वैसे तो आपको कई सारे शॉपिंग के लिए ऑप्शंस मिल जाते हैं लेकिन इनमें से कौन सा Fathers Day के लिए बेस्ट होगा. आज हम आपके लिए कुछ गिफ्टिंग आइडियाज लेकर आए हैं जो आपको सच में पसंद आने वाले है, तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं और जब आप इन्हें अपने पिता को गिफ्ट करेंगे तो उन्हें काफी खुशी होगी. तो ऐसे में चलिए जानते हैं फादर्स डे में कौन से गिफ्ट आपके पिता के लिए बेस्ट रहेंगे.
GIZFIT Glow Z एक जोरदार स्मार्टवॉच है जो आप अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपके पिता को उनके स्मार्टफोन पर आने वाले नोटिफिकेशन्स से अपडेट तो रखेगी ही साथ ही साथ उनकी सेहत का भी ख़याल रखेगी. ये एक मेड इन इंडिया स्मार्टवॉच है जिसमें 15 दिनों की मैराथन बैटरी लाइफ है. GIZFIT Glow Z ऑलवेज़-ऑन AMOLED डिस्प्ले वाली सबसे सस्ती स्मार्टवॉच में से एक है. इसमें 368 x 448 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.78 इंच (4.52 सेमी) 2.5डी कर्व्ड एचडी एमोलेड स्क्रीन और बेस्ट-इन-क्लास 600 निट्स सुपर ब्राइटनेस मिलती है. इसकी एलिगेंट प्रीमियम मैटेलिक बॉडी (IP67 वॉटर रेसिस्टेंट) के साथ आती है.
ये एक 4K UHD स्मार्ट टीवी है. webOS द्वारा संचालित, स्मार्ट टीवी में बेजल-लेस डिजाइन है. कंपनी ने स्मार्ट टीवी को तीन स्क्रीन साइज 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में लॉन्च किया है. Elista के स्मार्ट टीवी थिनक्यू एआई सपोर्ट के साथ आते हैं और यूजर्स वॉयस कमांड के लिए एलेक्सा को भी एक्सेस कर सकते हैं. ये स्मार्ट टीवी वेबओएस चलाते हैं और उपयोग में आसान मैजिक रिमोट के साथ आते हैं. रिमोट कंट्रोल नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के लिए एक समर्पित हॉटकी प्रदान करता है. स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो द्वारा समर्थित हैं और सभी आवश्यक कनेक्टिविटी विकल्प प्रदान करते हैं.
फादर्स-डे पर प्रिन्टेड कुशन्स का यह सेट भी गिफ्ट में दिया जा सकता है. यह स्क्वेयर शेप में है और माइक्रोफाइबर से बना है. इसका साइज 12 इंचX12 इंच है. यह ड्यूरेबल है और वाटर रेसिस्टेंड होने की वजह से इसे धोया भी जा सकता है. यह दो पीस का सेट है, जिसमें से एक पर To The Best DAD in the world व दूसरे पर To The Best MOM in the world लिखा है. यानीकि फादर्स-डे पर इसे देकर पापा के साथ मां को भी खुश किया जा सकता है. इन कुशन्स पर सौ प्रतिशत प्रीमियम प्रिंटिंग है. जिस पर लाइफ टाइम वॉरन्टी आती है. इन कुशन्स की आउटर बॉडी सॉफ्ट सैटिन से बनी है, वहीं इनके अंदर कॉन्जुगेटेड फाइबर आता है.
यह Father’s Day Gift सेरेमिक मटीरियल का बना मग है, जिस पर खूबसूरत इलस्ट्रैशन बना हुआ है. आप इसे अपने पापा को गिफ्ट में देकर अपने बीच के रिश्ते को एक नया आयाम दे सकते हैं. यह मग ‘पढ़ाई करो’, इतना महंगा मोबाईल?’; आगे का सोचो’ जैसे पापा के फेंस डायलॉग से डिजाइन किया हुआ है. इसकी खास बात यह है कि यह मग माइक्रोवेव सेफ भी है.
यह Father’s Day Gift एक मेंस वॉलेट है, जो ब्राउन, ब्लैक और टैन कलर में उपलब्ध है. लेदर मैटीरियल का बना यह वॉलेट हुक एण्ड लूप क्लोजर में है. इसमें 2 कम्पार्टमेंट और आठ क्रेडिट कार्ड पॉकेट्स हैं, जिस वजह से इसमें कार्ड और बिल रखें एक लिए पर्याप्त जगह है. इस अट्रैक्टिव और खूबसूरत ड्यूरेबल वॉलेट में दो स्लिप पॉकेट और बायफोल्ड क्लोजर भी है.
यह Father’s Day Gift एक ब्लैक कलर का ब्लेजर है, जो पॉली- विस्कस ब्लेन्ड का बना है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सिंगल ब्रेसटेड टू- बटन क्लोजार और नॉच लेपल के साथ कम्फर्ट फिट देता है. रेगुलर फिट का यह ब्लेजर लॉंग स्लीव में है, जिसे ट्राउजर और पैंट दोनों के साथ पहन जा सकता है. यह 36, 38, 40, 42 और 44 साइज में उपलब्ध है.