नई दिल्ली। महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’ पहुंच कर जी-20 शिखर सम्मेलन में आए राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि दी.
इस मौक़े पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर एकाउंट से गांधी को श्रद्धांजलि करते हुए एक ट्वीट किया.
हालांकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान श्रद्धांजलि देने राजघाट नहीं पहुंचे. वहीं तुर्की, इंडोनेशिया के नेता वहां मौजूद थे.
श्रद्धांजलि देने से ऐन पहले महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ गाया गया.
इस गीत को देश के मशहूर गायकों उदित नारायण, सोनू निगम, शान, पैप्पोन और सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम ने अपनी आवाज़ दी.