नई दिल्ली : एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। जिसके बाद शेयर मार्केट लाल निशान के साथ बंद हुआ वहीं अब सोने के भाव में भी जबरदस्त उछाल आई है। साथ ही तरराष्ट्रीय बाजार में भी सर्राफा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। भारतीय बाजार में भी उछाल देखी गई है। (Gold-Silver Price Today)
एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 612 रुपये की तेजी के साथ 58,497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 1367 रुपये की बढ़त के साथ 71,208 रुपये प्रति किलो पर बोला रहा है. आज सोने ने नया रिकॉर्ड बनाते हु सुबह के कामकाज में 58,666 रुपये प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 57,855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 69,841 रुपये प्रति किलो पर निपटा था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में सर्राफा की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। हाजिर सोना 26.04 डॉलर की तेजी के साथ 1,953.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, हाजिर चांदी 0.52 डॉलर की तेजी के साथ 24.20 डॉलर प्रति औंस पर नजर आई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…