Gold Silver Rate Today, 14th June2023: भारतीय सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोने-चांदी के दाम में अस्थिरता दिख रही है, जिससे ग्राहकों का मन चलबिचल हो रहा है। वैसे सहालग का दौर चल रहा है, जिससे सर्राफा बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ रही है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर मौका बढ़िया है, जिसकी वजह कि रेट उच्चतम स्तर से करीब 1,900 रुपये कम चल रहे हैं।
आपने सोना खरीदारी का मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। अब दिल्ली से लेकर मुंबई सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो फिर देर नहीं करें। जानकारों के अनुसार, आप जल्द सोना खरीद लें, नहीं तो आने वाले दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं।
बाजार में 24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) के लिए स्थिरता दर्ज की जा रही है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,450 रुपये रहा, 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,400 रुपये दर्ज की गई।
अगर आपके घर परिवार में किसी शादी या ब्याह है तो फिर खीरदारी करने से पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर लें। देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 60,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,550 रुपये रहा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,450 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,400 रुपये दर्ज की गई।
जानिए सोने का ताजा रेट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,450 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 55,400 रुपये दर्ज किया गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का रेट 60,980 रुपये रहा। 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 55,900 रुपये बिकता नजर आया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सोने के रेट में कोई फेरबदल नहीं हुआ। यहां 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 60,450 रुपये रहा, 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 55,400 रुपये दर्ज किया गया।