बिजनेस डेस्क। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) कलेक्शन मार्च में 13 प्रतिशत बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गया। चालू वित्त वर्ष में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ को पार कर गया है। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है।
वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया- मार्च 2023 के महीने में ग्रॉस GST राजस्व 1,60,122 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 29,546 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 37,314 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 82,907 करोड़ रुपये है।
मासिक जीएसटी कलेक्शन लगातार 12 महीनों से 1.40 लाख करोड़ से अधिक है। वहीं, जीएसटी लागू होने के बाद से दूसरी बार यह आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल ग्रॉस कलेक्शन 18.10 लाख करोड़ है और पूरे वर्ष के लिए औसत ग्रॉस मासिक कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ है। ग्रॉस रेवेन्यू की बात करें तो पिछले वर्ष की तुलना में 22% अधिक था।
मार्च 2023 के दौरान रिटर्न फाइलिंग अब तक का सबसे ज्यादा है। फरवरी के 93.2% स्टेटमेंट (जीएसटीआर-1 में) और 91.4% रिटर्न (जीएसटीआर-3बी में) मार्च 2023 तक दाखिल किए गए, जबकि पिछले साल इसी महीने क्रमशः 83.1% और 84.7% थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर