टीआरपी डेस्क। हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। GST विभाग की टीम ने यहां एक बिजनेसमैन के घर छापेमारी की। इस दौरान घर से तो कुछ नहीं मिला मगर घर की दिवार से GST की टीम ने 3 करोड़ रुपए बरामद किए हैं। दरअसल यह मामला फरीदाबाद के सेक्टर 9 का है।
गुरुवार की देर रात जीएसटी की टीम बिजनेसमैन के घर छापेमारी की। इस दौरान टीम को 3 करोड़ रुपये कैश मिला। GST की टीम ने बरामद तीन करोड़ रुपये के कैश को इनकम टैक्स की टीम को सौंप दिया है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किए बिना वह कई कंपनियां चला रहा है। बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन के पास 6 फैक्ट्रियां हैं।
इनकम टैक्स की टीम अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुतबिक, जीएसटी विभाग की टीम ने बिजनेसमैन के घर की दीवार को तोड़कर इतने सारे कैश बरामद किए। तीन करोड़ रुपये गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर