Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
GST Took Action After ED – हाई प्रोफइल क्लब और वाइन शॉप में GST की रेड
GST Took Action After ED - हाई प्रोफइल क्लब और वाइन शॉप में GST की रेड

टीआरपी डेस्क

रायपुर। एक बार फिर शराब कारोबारियों को घेरने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने शराब दुकानों और बड़ी भट्टियों को भी टारगेट में लिया है। सेन्ट्रल GST की टीम ने ED इनपुट के बाद यह एक्शन लिया है ऐसी खबर है। जानकारी के मुताबिक कोरबा और भाटापारा में GST के अफसरों ने देर रात से ही डेरा डाल रखा था। सुबह होते ही कुछ नाइट क्लब और शराब दुकानों में अफसरों ने छापा मारा। खबर है कि दोनाें ही शहरों में कुल 50-60 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। इन शहरों में कुछ कारोबारियों के बारे में भी इनपुट मिले हैं, जिन्हें लेकर अफसर जांच कर रहे हैं।

भाटापारा में GST की दूसरी टीम जांच के लिए गई है। वहां एक सरकारी शराब दुकान में जांच की जा रही है। एक सुपरवाइजर के साथ GST के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। GST के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि शराब दुकानों में ओवररेट के जरिए बड़ी तादाद में

कोरबा में टीपी नगर स्थित पाम माल के वन नाइट क्लब में GST की एक टीम जांच कर रही है। यह बार एक शराब कारोबारी परिवार से संबंधित है,जिनके रायपुर और बिलासपुर ठिकानों पर हाल ही में ED ने जांच की थी। मॉल के प्रबंधन से जुड़े लोग परिवहन ठेकों से जुड़े है। सूत्रों के मुताबिक कोरबा पहुंचे GST के अफसर पावर प्लांट की राख के ट्रांसपोर्टिंग के संबंध में भी जांच कर रहे हैं।

ED भी कर रही है पड़ताल

रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर ED ने छापे मारे थे। देर रात तक शराब कारोबारियों को ED दफ्तर में बुलाकर उनसे पूछताछ की गई थी। इसी कार्रवाई में ED को पूरे प्रदेश में शराब की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की जानकारियां मिली है। इसी वजह से कोरबा और भाटापारा में ये कार्रवाई की जा रही है।

https://theruralpress.in/2023/04/08/gst-took-action-after-ed-gst-raid-in-high-profile-club-and-wine-shop/