Guru Vakri Yog : वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल और उनके परिवर्तन का महत्व होता है, और गुरु (बृहस्पति) को सुख, सौभाग्य, समृद्धि, विवाह आदि के कारक माना जाता है। गुरु की वक्री चाल के समय में यह माना जाता है कि उनकी शक्ति कुछ विशेष प्रकार से काम करती है और इसका ज्योतिषिय असर लोगों के जीवन पर पूरी तरह से पड़ता है।
Guru Vakri Yog/ गुरु की वक्री चाल 4 सितम्बर से शुरू हो रही है ऐसे में 12 राशियों की किस्मत पलट सकती है पर इन 4 लोगों की ज़िन्दगी पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा:
मेष राशि: मेष राशि के लोगों के लिए 4 सितंबर से वक्री गुरु काफी लाभदायक होगा. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह वक्री जीवन में शिक्षा के लिए नए मौके खोलेगा यही नहीं करियर में नए मौके भी मिलेंगें, उन्हें मान-सम्मान और अपार धन मिलेगा. यही नहीं धन लाभ के भी जबरदस्त योग बनेंगे. शादीशुदा ज़िन्दगी में खुशहाली बनी रहेगी.Guru Vakri Yog
मिथुन राशि : मिथुन राशि के लोगों को गुरु की यह वक्री चाल जमकर लाभ देगी. किसी नए काम में निवेश करने से जमकर लाभ हो सकता है. आर्थिक परेशानी की छुट्टी होगी, आपकी आय बढ़ेगी. करियर में तरक्की मिलेगी. घर में क्लेश खत्म होंगें. यही नहीं परिवार में प्यार बना रहेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए यह शानदार समय होगा. आर्थिक तंगी समाप्त होगी .बिगड़े काम बनेंगें , दाम्पत्य जीवन में जमकर खुशियाँ बरसेगी यही नहीं पैसों से जुडी समस्याएँ भी खत्म होगी, नौकरी में प्रमोशन के योग भी बन रहे है.Guru Vakri Yog
धनु राशि: धनु राशि वालों को वक्री चाल से जीवन में खूब सारी खुशियां मिलेगी. इन लोगों के जीवन में अच्छे दिन आयेंगें. कहीं अटका हुआ पैसा भी मिल सकता है. करियर के मामले में तरक्की के योग है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय काफी शुभ होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.Timesbull.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
The post Guru Vakri Yog : 4 सितम्बर से इन 3 राशि वालों की पलटेगी किस्मत, जीवन में खुशियों की होगी बरसात appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.