High Uric Acid Symptoms।शरीर में दर्द होना आम बात है। जब यह जोड़ों में होने लगे और लगातार हो तो अंदरुनी दिक्कत हो सकती है। जोड़ों में दर्द, पथरी, कमर दर्द, जी मिचलाना, पेशाब बार-बार आना, पेशाब में खून आना जैसी समस्याओं को इग्नोर ना करें।
High Uric Acid Symptoms।यह यूरिक एसिड बढ़ने के नुकसान हो सकते हैं। हाई यूरिक के इन लक्षणों के दिखने के पीछे कुछ चीजें हो सकती हैं।
High Uric Acid Symptoms।यूरिक एसिड बढ़ने की वजह? यूरिक एसिड बढ़ने के पीछे प्यूरीन होता है। यह खाने की चीजों में होता है। जब शरीर इसे बाहर नहीं निकाल पाता तो यह खून व किडनी में जाकर जमने लगता है।
एल्कोहॉल से खून में प्यूरीन बढ़ता है। इसमें भी बियर सबसे ज्यादा खतरनाक है। खून से यूरिक एसिड निकालने के लिए किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इस वजह से बियर पीने वालों को गठिया व किडनी स्टोन का खतरा ज्यादा होता है।
प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली गिलोय यूरिक एसिड को भी कम कर सकती है। शोध के मुताबिक गिलोय के तने का रस निकालकर सेवन करने से बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कम हो सकता है। इसमें एंटी इंफ्लामेटरी और पेन कम करने वाले गुण होते हैं जिससे गठिया में राहत मिलती है।
त्रिफला चूर्ण का सेवन
नीम का लेप लगाना
करेला खाना
चेरी
हल्दी का सेवन
एक्सरसाइज करना और पानी पीना
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
यह पथरी भी बन सकता है और जोड़ों में गठिया भी कर सकता है। कुछ घरेलू उपायों यूरिक एसिड कम करने में रामबाण दवा साबित हो सकते हैं।