Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Home remedies for Mouth ulcer: किचन में रखी इन चीज़ों से ठीक करें मुंह के छाले…

Home remedies for Mouth ulcer:; मुंह में छाले हो जाना ऐसी समस्या है जिसे बीमारी भले न माना जाए लेकिन ये बेहद कष्टप्रद स्थिति होती है। ज़रा सा कुछ खाने के लिए भी हिम्मत जुटानी पड़ती है। बच्चे हों या बड़े, सभी कभी न कभी मुंह के छालों से परेशान होते हैं। कभी पेट की गर्मी तो कभी विटामिन सी या बी की कमी तो कभी हार्मोनल चेंज या कोई और कारण, छाले हो ही जाते हैं। इसके लिए दवाएं लेने के अलावा आप इस लेख में बताए गए घरेलू उपाय भी आज़मा सकते हैं।

बर्फ लगाएं

छालों से बेहद परेशान हों तो हालिया राहत के लिए बर्फ के छोटे टुकड़े मुंह में रखकर धीमे-धीमे मुंह चलाएं। इससे जलन और दर्द से फ़ौरी राहत मिलेगी। आपको अच्छा लगेगा।

नारियल का तेल

फूड ग्रेड नारियल तेल को आप अपने छालों पर बिना हिचक लगा सकते हैं। नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। आप इसे रातभर लगा कर भी छोड़ सकते हैं। कुछ ही दिनों में इससे फायदा होगा।

देसी घी

देसी घी छाले ठीक करने का ज़माने से आज़माया हुआ घरेलू नुस्खा है। इसे भी आप रातभर लगा कर छोड़ सकते हैं।जल्द ही आपको आराम मिलेगा।

मुलेठी

मुलेठी का इस्तेमाल भी छाले ठीक करनेे के लिए किया जाता रहा है। मुलेठी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंह के छाले के दर्द से राहत देते हैं। आप मुलेठी का छोटा सा टुकड़ा लेकर कुछ देर उसे चूसते रहें। ये काफी फायदेमंद नुस्खा है। या फिर आप मुलेठी को पीसकर शहद मिलाकर छाले के ऊपर लगाएं।आपको राहत महसूस होगी।

शहद

शहद को आप सीधे अपने मुंह के छालों पर लगा लें। इसके एंटीबैक्टीरियल गुणों से छाले ठीक होंगे। शहद लगाने के बाद लार बहेगी, उसे थूकते रहें। फर्क़ आप खुद महसूस करेंगे।

लहसुन

लहसुन का पेस्ट भी छालों पर असर करता है। यदि आप लहसुन को लेकर सहज हैं तो यह तरीका भी आज़माने योग्य है।इसे लगाकर रखें । 10-15 मिनट बाद कुल्ला कर मुंह साफ कर लें। एंटीबायोटिक गुणों से समृद्ध लहसुन शीघ्र असर करता है।

पान चबाएं

आप पान के पत्ते पर कत्था लगा कर चबाएं। इससे भी फायदा मिलता है।

https://npg.news/health/home-remedies-for-mouth-ulcer-kitchen-me-rakhi-in-chizon-se-thik-karain-muh-ke-chhale-1237249