वैश्विक स्तर पर कार बिक्री करने वाली होंडा अमेरिका में अपनी Civic कार की कुल 2.38 लाख यूनिट्स को वापस बुलाने जा रही है. कंपनी ये फैसला अपनी कार में आई खराबी के चलते ले सकती है. Honda अमेरिका में 2022 और 2023 में बेंची गई Honda Civic में से कुल 2.38 लाख यूनिट्स को स्टीयरिंग में त्रुटि होने की वजह से रिकॉल करेगी. क्या है पूरी खबर, आइए जान लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई जानकारी के मुताबिक, होंडा की गाड़ियों में फ्रंट सीट बेल्ट से जुड़ी समस्या का पता लगने के बाद कंपनी ने तुरंत फैसला लेते हुए 5 लाख से ज्यादा गाड़ियों को रिकॉल करना शुरू कर दिया है.
होंडा की जिन गाड़ियों में दिक्कत आ रही है उनमें 2017 से 2020 के बीच मैन्युफैक्चर हुई Honda CR-V, 2018 से 2019 के बीच बनी Honda Accord, 2018 से 2020 के बीच बनी Honda Odyssey और 2019 से 2020 के बीच बनी Acura RDX में फ्रंट सीट बेल्स से जुड़ी समस्या को देखा गया है.
अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा पोस्ट किए गए दस्तावेजों में होंडा का कहना है कि बकल के लिए चैनल पर सतह कोटिंग समय के साथ खराब हो सकती है. रिलीज बटन कम तापमान पर चैनल के खिलाफ सिकुड़ सकता है और इसके कारण घर्षण बढ़ सकती है. वहीं बकल को लैचिंग से रोक सकता है.
अगर बकल लैच नहीं होता है तो चालक या यात्री को दुर्घटना में रोका नहीं जा सकता है, जिससे चोट लगने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है. हालाकिं इस पर होंडा का कहना है कि इस समस्या के कारण किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं डीलर जरूरत पड़ने पर फ्रंट सीट बेल्ट बकल रिलीज बटन या बकल असेंबलियों को बदल देंगे. मालिकों को 17 अप्रैल से लेटर द्वारा सूचित किया जाएगा.
The post HONDA ने अमेरिका और कनाडा में रिकॉल किए 5 लाख वाहन, जानें क्या है कारण… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.