Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Honda CB350 : रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ गई है होंडा की नई सीबी 350 बाइक, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली : होंडा देश में सबसे अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटरों की सेल करने वाली कंपनियों में से एक है। वहीं होंडा ने 2023 H’ness CB350 और CB350RS बाइक को लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को कंपनी के बिगविंग डीलरशिप के जरिए इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत तक होने लगेगी। कंपनी ने नई 2023 Honda CB350 की एक्स शोरूम कीमत 2,09,857 रुपये और 2023 Honda CB350RS की एक्स शोरूम कीमत 2,14,856 रुपये रखी है। इसमें आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा और ये दोनो बाइक आने वाली उत्सर्जन मानदंडों का भी पालन करेंगे। लेकिन क्या आप इस बाइक के खास बातों के बारे में जानते हैं।

कॉस्मेटिक बदलाव
होंडा ने H’ness CB350 और CB350RS में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया है। लेकिन H’ness CB350 में बहुत सारे क्रोम एलिमेंट्स के साथ एक रेट्रो डिजाइन है। दूसरी ओर, CB350RS को एक स्क्रैम्बलर से कुछ दमदार डिजाइन मिलता है। आपको बता दें, दोनों मोटरसाइिकल में चारों तरफ एलईडी लाइटिंग आती है।

फीचर एडिशन
वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी दोनों मोटरसाइकिलों में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल को जोड़ा है। CB350RS अब होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। यह सुविधा पहले से ही H’ness CB350 में उपलब्ध थी। इसमें फीचर्स के तौर पर एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल हैं। ये एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है। इसके अलावा H’ness CB350 में अब स्टैंडर्ड के तौर पर स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है।

इंजन
आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक के इंजन में एकमात्र परिवर्तन किया है। अब ये OBD2 अनुरूप है। ये 350 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन 20.78 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूटी पर गियरबॉक्स एक 5-स्पीड यूनिट है जिसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच भी मिलता है।

कस्टम किट
कंपनी ने H’ness CB350 के लिए चार नए कस्टम किट और CB350RS के लिए दो किट पेश किए हैं। H’ness में कंफर्ट किट, टूरर किट, कैफे रेसर किट और सोलो कैरियर किट है। CB350RS में Cafe Racer RS और SUV किट हैं। इन एक्सेसरीज पर 1 साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी।

कीमत और वेरिएंट
H’ness CB350 तीन वेरिएंट्स – DLX, DLX Pro और DLX Pro Chrome में आती है। जिसकी कीमत 2.10 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। CB350RS की कीमत 2.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और यह तीन वेरिएंट डीएलएक्स, डीएलएक्स प्रो और डीएलएक्स प्रो डुअल टोन में आती है।

https://theruralpress.in/2023/03/11/honda-new-cb-350-bike-has-come-to-compete-with-royal-enfield/