Love Story of Hornbill Bird
Manoj Byas@NPG Desk.
आपने लैला-मजनू और हीर-रांझे की स्टोरी को पढ़ी-सुनी होगी, लेकिन क्या किसी पक्षी की लव स्टोरी आपने सुनी है? या देखी है? आप कहेंगे पक्षी की लव स्टोरी! यहां हम आपको हॉर्नबिल पक्षी की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं. यह लव स्टोरी एक आईएफएस परवीन कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसके बाद हजारों की संख्या में इसे लोग देख चुके हैं और शेयर कर रहे हैं.
Show me a more beautiful love story than this. The male Hornbill feeding the female, who has locked herself in nest to raise the kids. This he will do for few months, daily. pic.twitter.com/KTTA6msKNQ
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 14, 2023
शादी में सात फेरे और सात वचन तो आपने देखा ही होगा, लेकिन हॉर्नबिल ऐसा पक्षी है या हॉर्नबिल पक्षियों का जोड़ा जीवनभर एक-दूसरे के लिए समर्पित होता है. वैसे इनकी आयु 50 साल होती है. आईएफएस परवीन कासवान ने लगातार निगरानी और अपने अनुभव के आधार पर हॉर्नबिल की लव स्टोरी शेयर की है. इसके मुताबिक हॉर्नबिल पक्षी जिंदगी भर एक ही पार्टनर के साथ रहते हैं. दोनों मिलकर अपने लिए घोंसला खोजते हैं. जब घोंसला मिल जाता है, तब मादा पक्षी अपने आप को उसमें कैद कर लेती है.
यहां वह पूरी सुरक्षा के साथ बच्चों को जन्म देने में जुट जाती है. यह प्रक्रिया कुछ दिन नहीं, बल्कि 3-4 महीने की होती है. इस दौरान नर हॉर्नबिल की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. वह घूम-घूमकर खाना जुटाता है. घोंसले में एक छोटा सा छेद होता है, जिससे भीतर जरूरी हवा पहुंच सके. इसकी मदद से ही वह अपनी मादा को खाना खिलाता है. जब बच्चे आ जाते हैं, तब नर की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. उसे जंगल में ज्यादा घूम-घूमकर खाना जुटाना होता है. यानी कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, जिससे परिवार का पेट अच्छी तरह भर जाए. यह जिम्मेदारी इतनी बड़ी है कि नर हॉर्नबिल यदि लौटकर नहीं आता तो पूरे परिवार की मौत हो जाती है.
हॉर्नबिल पक्षी भारत के कई राज्यों में पाए जाते हैं. खासकर केरल, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में इनकी संख्या ज्यादा है. ये पक्षी IUCN Red List का हिस्सा है.
परवीन कासवान ने लंबे समय तक अपने जंगल विजिट के दौरान हॉर्नबिल के रहन-सहन का अध्ययन किया. उन्होंने कैम्प कर वीडियो और तस्वीरें जुटाई. इसके बाद उन्होंने पूरी कहानी लिखी है. परवीन कासवान मूलत: राजस्थान के हैं. फिलहाल कर्नाटक में उनकी पोस्टिंग है. वाइल्ड लाइफ और नेचर की तस्वीरों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर वे काफी चर्चित हैं. उनके चार लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं.