Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
Horoscope 22 June : इस राशि के जातकों को संतान के कैरियर को लेकर रहेगी अनिश्चितता, जानिए क्या है आज का राशिफल ?

आज का पंचाग. दिनांक 22.06.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि (दोपहर में 02 बजकर 58 मिनट तक) दिन गुरूवार अश्लेषा नक्षत्र (रात्रि में 02 बजकर 35 मिनट तक) आज चंद्रमा और कर्क राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 46 मिनट से 03 बजकर 26 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – मेष राशि वाले जातकों के शासन और शासनाधिकारियों का सहयोग उत्तम रहेगा. मनोबल में वृद्धि और रुके हुए काम पूरे होंगे. मित्रों, सहयोगियों का ध्यान रखें और भरोसा करें. राहु से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा. ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाई का दान करें.

वृषभ राशि – दोस्तों से विवाद की संभावनाएं हैं. परिवार के लोगों तक शिकायत जा सकती है. खराब रिजल्ट के कारण परिवार वाले वैसे भी नाराज हैं. सावधान रहें. केतु के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

मिथुन राशि – काम में व्यवधान होगा. आकस्मिक हानि तथा चित्त में एकाग्रता की कमी संभव है. आलस्य का त्याग नहीं होगा. सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ और गेंहू का दान करें.

कर्क राशि –काम को लेकर एकाग्रता में वृद्धि होगी. अपनों से पंगा हो सकता है, धैर्य से काम लें. चिड़चिड़ेपन पर काबू करें. चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए ऊॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध और चावल का दान करें.

सिंह राशि – सामाजिक कार्यों में व्यस्तता, भूमि, वाहन आदि में धन तथा समय का व्यय होगा. कामों में निर्रथक व्यवधान हो सकता है. मंगल से संबंधित दोषों से बचने के लिए निम्न उपाय करने चाहिए. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं.

कन्या राशि – जीवन साथी का स्वास्थ्य चिंताजनक रहेगा. पारिवारिक कारणों से मन की शांति भंग होगा. धैर्य तथा पारिवारिक सहयोग से बिगड़े काम बनेंगे. हानि से बचने के लिए ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला और नारियल का दान करें.

तुला राशि – चित्त में कार्य के प्रति असावधानी, संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता रहेगी. कोई बुरी खबर मिल सकती है. परिवर्तन से लाभ और छोटी यात्राएं फलदाई रहेगी. शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक राशि – मनोबल काफी अच्छा होगा. आज मन प्रसन्न रहेगा. कार्य व्यवसाय में सफलता और बेहतर प्राप्तियां मिलेगी. आज दिन में समाज के किसी प्रतिष्ठाजनक कार्यक्रम में शामिल होंगे. क्रोध का त्याग करें. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें ‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

धनु राशि – पारिवारिक व्यक्ति के साथ काम करके लाभ मिलेगा. साथ ही जीवनसाथी का पारिवारिक दायित्व के निवर्हन में अच्छा सहयोग रहेगा. अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ मिलेगा. बुध के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. पौधे का दान करें.

मकर राशि – विवादों से मन अशांत होगा. गले में तकलीफ, पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति और सहयोगियों या पड़ोसियों के साथ विवाद हो सकता है. लेकिन मनोबल और पराक्रम ऊंचा होगा. पूरे दिन उत्साह कायम रखने और विवाद से दूर रहने के लिए सूर्य के निम्न उपाय आजमाएं. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ और गेंहू का दान करें.

कुंभ राशि – आज वाहन, परिवार का साथ और सुख मिलेगा. यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव है. ओवर बजट हो सकता है. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए ऊॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मीन राशि- पारिवारिक सदस्य के साथ धार्मिक कृत्य कर सकते हैं. सभी का साथ और किसी कीमती वस्तु की खरीदी भी संभव है. लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न रहेगा. लेकिन उतावलेपन से बचें तथा चोट से सावधान रहें.मंगल की शांति के लिए ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमान जी में सिंदूर चढ़ाएं.

-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

https://lalluram.com/horoscope-22-june-aaj-ka-rasifal/