आज का पंचाग. दिनांक 24.06.2023, शुभ संवत 2080, शक संवत 1945, सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि (शाम में 06 बजकर 54 मिनट तक) शनिवार, पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र (पूरा दिन) चंद्रमा सिंह राशि में, राहुकाल दिन को 08 बजकर 45 मिनट से 10 बजकर 25 मिनट तक होगा.
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि – आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे. प्रयास से समाधान भी प्राप्त कर लेंगे. आज का दिन अपेक्षाकृत बेहतर होगा. उपाय – शिवजी में दूध से अभिषेक करें. सफेद मिष्ठान का दान करें.
वृषभ राशि – आपका महत्वपूर्ण कार्य में सफलता प्राप्ति का योग है. नौकरी का वातावरण सुखद होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में किया गया परिश्रम तीव्र होगा. एलर्जी से बचें. उपाय- आज शनि देव पर तिल का तेल चढ़ायें. तिल, गुड़ से बने लड्डू का भोग लगायें. सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित करें.
मिथुन राशि – आज सुबह से कार्य में विलम्ब होगा. आज का दिन अपेक्षाकृत प्रतिकूल हो सकता है. गलती करने से बचने के लिए फॉलोअप का ध्यान रखें. उपाय करें – लाल वस्त्र पुष्प से श्रृगांर करें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.
कर्क राशि – जीवनसाथी को स्वास्थ्यगत कष्ट. पारिवारिक सहयोग. वित्तीय हानि से तनाव. उपाय आजमायें- ऊॅं बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में केला, नारियल का दान करें.
सिंह राशि – कार्य व्यवसाय में सफलता. तत्काल लाभ के योग नहीं बन रहे हैं. धैर्य से कार्य करें. शांति के लिए उपाय करें -‘‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः” की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रुद्राभिषेक करें.
कन्या राशि – अनुशासनहीनता के कारण पारिवारिक तनाव. संतान को लेकर मानसिक कष्ट. करीबी से धोखा. उपाय करें – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अर्घ्य देते हुए ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़ गेंहू का दान करें.
तुला राशि – लगातार भ्रमण करने का योग है. घरेलू या मित्रों के साथ मार्केट जाने का प्लान. पड़ोसियों के साथ मुलाकात होगी. चोट की संभावना. उपाय करें – ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.
वृश्चिक राशि – उलझन के बावजूद कार्य हो जायेगा. धैर्य रखें. कोइ प्रस्ताव प्राप्त होने की संभावना. गोपनीयता का ध्यान रखें. शारीरिक कष्ट. उपाय के लिए – ऊॅं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
धनु राशि – आज कोई काम ना होना आपको मानसिक कष्ट दे सकता है. शारीरिक कष्ट, बुखार, कब्ज आदि के कारण भी परेशान होंगे. विद्यार्थियों के लिए भी समय प्रतिकूल है. कफ सर्दी से प्रभावित या दूषित जल से कष्ट संभव. निवृत्ति के लिए – ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.
मकर राशि – कार्यकुशलता बढ़ेगी. नयी विद्या सीखने को प्राप्त होगा. पारिवारिक सदस्य को चिकित्सा की आवश्यकता हो सकती है. कष्टों की निवृत्ति के लिए ऊॅं अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड़ दान करें.
कुंभ राशि – मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा. अनावश्यक खर्च हो सकता है. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं होगा. आपके कोटेशन का गलत उपयोग हो सकता है, बोलने में सावधानी रखें. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें -ऊॅं गुं गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.
मीन राशि – पूर्वान्ह का समय स्वास्थ्य हेतु ठीक नहीं जायेगा. समय पर इलाज लेना चाहिए. नाकारात्मक विचारों से बचें. उचित प्रयास करें. उपाय करें. ऊॅं शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.
-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य