भंग किए जा चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामलों में अब गिरफ्तारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक के पेपर लीक मामले में नामजद महिला अभ्यर्थी सुनीता देवी को भी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे हमीरपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को आरोपी महिला को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसआईटी के हाथ अभी तक जो सबूत हाथ लगे हैं, उनके आधार पर महिला अभ्यर्थी को पुलिस रिमांड पर लेने की पैरवी एसआईटी की ओर से न्यायालय में की जाएगी। कला अध्यापक पेपर लीक मामले में एसआईटी ने तीन मार्च को विजिलेंस थाना हमीरपुर में निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके बेटे निखिल आजाद और महिला अभ्यर्थी सुनीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद मुख्यालय से इस मामले की जांच चंबा में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजिलेंस अभिमन्यु वर्मा को सौंपी। मामला दर्ज होने के बाद महिला अभ्यर्थी ने प्रदेश उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे 14 मार्च को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। इस मामले में एसआईटी ने सरकार से कला अध्यापक मामले में चयन आयोग के कार्यालय से रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने की मांग की थी। सरकार ने एचएएस अधिकारी अनुपम कुमार को भंग हो चुके चयन आयोग का ओएसडी नियुक्त कर जांच अधिकारी को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा। गत दिवस यह रिकॉर्ड एसआईटी को मिला। रिकॉर्ड में सामने आए गड़बड़ी के आधार पर मंगलवार को महिला अभ्यर्थी सुनीता देवी को गिरफ्तार किया गया है। आयोग ने पोस्ट कोड 980 के तहत ड्राइंग शिक्षकों के 314 पदों को भरने के लिए 24 मई 2022 को अधिसूचना जारी की थी। छंटनी परीक्षा के बाद 971 अभ्यर्थियों का 16 से 22 दिसंबर 2022 तक आयोजित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए चयन किया गया था। लेकिन, अभी तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं हुआ। इससे पहले की भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होता, विजिलेंस ने भर्ती में गड़बड़ी का खुलासा कर दिया। अब कला अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम भी लटक गया। तीन मामलों में पांच आरोपियों को 31 मार्च तक रिमांड पर भेजा तीन विभिन्न मामलों में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को एसआईटी ने मंगलवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया। जहां से पांचों को 31 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। निखिल आजाद को पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक, जबकि उसके भाई नितिन आजाद को कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर ऑडिटर के मामले में न्यायालय से मंजूरी मिलने पर एसआईटी ने गिरफ्तार किया। यह दोनों पूर्व में न्यायिक हिरासत में चल रहे थे। कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर ऑडिटर के मामले में दलाल सोहन लाल को भी 31 मार्च तक पुलिस रिमांड मिला है। जबकि, पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी भर्ती के दौरान ओएमआर शीट्स से छेड़छाड़ के आरोपी अभ्यर्थियों विशाल चौधरी और दिनेश कुमार को ज्वालामुखी के खुंडियां स्थित घर से गिरफ्तार कर हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया। इन दोनों को भी 31 मार्च तक पुलिस रिमांड मिला है।
The post HPSSC Paper Leak Case: कला अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार appeared first on .