बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी- फेडरेशन के बिलासपुर संभाग प्रभारी पीआर यादव ने कहा है कि महंगाई -भत्ता और गृह -भाड़ा भत्ता देने की मांग को लेकर जब 4 लाख कर्मचारी- अधिकारी जुलाई में 5 दिनों के हड़ताल पर थे, तब हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया। किन्तु सरकार ने मंत्री- विधायकों के भत्ते दुगने करने का आदेश जारी कर दिया। और अब जब हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है तो अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का गृह भाड़ा भत्ता में 27% तक की वृद्धि कर दी गई है।राज्य शासन का कर्मचारी विरोधी यह निर्णय तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रति तिरस्कार पूर्ण रवैया को प्रदर्शित करता है ।
The post IAS अफसरों के HRA में बढोत्तरी तृतीय-चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का तिरस्कार-PR यादव appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.