रायपुर। 2007 बैच के IAS एस.बसवराजु प्रतिनियुक्ति खत्म कर छत्तीसगढ़ वापस लौट आए हैं। उन्होंने मुख्यालय में ज्वाइनिंग भी दे दी है। जानकारी मिली है कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने उनकी पोस्टिंग के लिए CM बघेल को फाइल भेज दी है। माना जा रहा है कि CM के बिलासपुर दौरे से लौटने पर नियुक्ति दी जा सकती है। बता दें कि बसवराजू, नवंबर -19 को गृह राज्य कर्नाटक 3 साल की प्रतिनियुक्ति पर गए थे।
कर्नाटक में कार्यकाल के दौरान आईएएस बसवराजू तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने स्पेशल कमिश्नर रेवेन्यू के पद पर रहते हुए वृहत बंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) में बकाया टैक्स होने के चलते “मंत्री स्क्वायर मॉल” को सील करवा दिया था। मंत्री स्क्वायर मॉल मालेश्वरम में एमएन कॉम्पेक्स के पास स्थित है। 1.5 मिलियन स्क्वायर फीट में फैले इस मॉल को भारत का सबसे बड़ा माल माना जाता है। इसके ऊपर 39 करोड़ का बकाया प्रॉपर्टी टैक्स होने के चलते इसे सील कर दिया गया था। हालांकि कुछ ही घंटों के टैक्स का कुछ हिस्सा पटा दिए जाने के चलते मॉल को खोल दिया गया था। बताया जाता है कि इसी कार्यवाही के चलते राज्य सरकार ने महीने भर बाद बसव राजू को स्पेशल कमिश्नर रेवेन्यू के पद से हटा दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर