विशेष संवादाता, रायपुर
कोरबा कलेक्ट्रेट में ईडी की टीम ने दबिश दी है और जांच प्रारंभ कर दी है। सूत्रों का दवा है कि कोरबा की तात्कालीन कलेक्टर कार्यकाल में की गई गड़बड़ियां भी ईडी तलाश रही है। इसलिए आज गुरुवार दोपहर को कोरबा करेक्टरेट दफ्तर और रायगढ़ स्थित कलेक्टर बंगले को जाँच टीम ने घेरे में लिया है।
जांच की जा रही है जो दस्तावेज प्राप्त हुए हैं और जो आयकर विभाग ने ईडी को दस्तावेज उपलब्ध कराएं हैं। इस आधार पर ईडी की टीम कलेक्ट्रेट कोरबा में दबिश दी है अब वहां क्या निकल कर सामने आता है यह वक्त ही बताएगा। फ़िलहाल कलेक्टर रानू साहू की मुश्किल बढ़ सकती है।
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि सूर्यकान्त के भतीजे नवनीत तिवारी को भी ईडी ने अपने कस्टडी में ले लिया है। हालांकि ईडी द्वारा भी अधिकृत सूचना जारी नहीं की है। इधर आईएएस बिश्नोई को आज यदि के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है।