IAS Namrata Gandhi News: छत्तीसगढ़ की आईएएस नम्रता गांधी(IAS Namrata Gandhi) को उनके सक्रिय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. सिविल सर्विस डे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को सम्मानित करेंगे.
आईएएस नम्रता को वाटर कंसर्वेशन प्लान क़े लिए चुना गया है. उन्हें इनोवेशन केटेगरी में पीएम अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. अब 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे पर पीएम मोदी कलेक्टर नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. नम्रता पीएम अवार्ड से सम्मानित होने वाली छत्तीसगढ़ की तीसरी आईएएस अधिकारी है. इससे पहले दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी और सौरभ कुमार को पीएम अवार्ड मिला था.
इस सम्बन्ध में भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव वी श्रीनिवास द्वारा पत्र जारी किया गया है.
कौन है आईएएस नम्रता गांधी
नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस 2013 बैच की आईएएस अफसर हैं. महाराष्ट्र के मुंबई की रहने वाली नम्रता गांधी का जन्म 1 फरवरी 1989 को हुआ है. उनके पिता का नाम हेमेंद्र गांधी और माता का नाम मीता गांधी है. उनके पिता का बिजनेस है और नम्रता एक व्यापारिक घराने से ताल्लुकात रखती हैं.
शिक्षा और यूपीएससी में सलेक्शन
नम्रता गांधी ने मुंबई के गोपी बिड़ला स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई से राजनीति विज्ञान से बीए की डिग्री ली. ग्रेजुएशन में नम्रता ने मुंबई यूनिवर्सिटी में दूसरा रैंक हासिल किया था। शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा नम्रता एक्स्ट्रा कैरीकुलम गतिविधियों में भी सक्रिय रहीं थीं. उन्होंने मुंबई के अलावा चेन्नई, ढाका ( बांग्लादेश) में विभिन्न वाद– विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लिया था.
ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद नम्रता ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की मुख्य परीक्षा के लिए उन्होंने अपना वैकल्पिक विषय राजनीति विज्ञान ही रखा. ग्रेजुएशन में नम्रता ने पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स से किया था इसलिए उन्हें यह विषय चुनना तैयारियों के हिसाब से मुफीद लगा. हार्ड वर्क एवं बेहतर रणनीति के साथ तैयारी करते हुए यूपीएससी 2011 में अपने प्रथम प्रयास में 600 रैंक प्राप्त किया और इंडियन पोस्टल सर्विस के लिए चुनी गईं. 2012 में अपने दूसरे प्रयास में नम्रता गांधी ने 42 वीं रैंक लाकर यूपीएससी उत्तीर्ण कर लिया और आईएएस के लिए चुनी गईं.
प्रोफेशनल कैरियर
नम्रता गांधी ने यूपीएससी 2012 क्रैक किया और 2013 बैच की आईएएस बनीं. नम्रता को छत्तीसगढ़ कैडर अलॉट हुआ. नम्रता ने आईएएस की सर्विस 2 सितंबर 2013 को ज्वाइन की. उन्हें फील्ड पोस्टिंग के लिए राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग मिली. जिसके बाद अविभाजित बिलासपुर जिले के गौरेला– पेंड्रा–मरवाही अनुविभाग की एसडीएम बनीं. फिर वे कांकेर, सरगुजा व धमतरी जिला पंचायत की सीईओ रहीं.
नम्रता गांधी गरियाबंद व जीपीएम जिलों की कलेक्टर रहीं. गरियाबंद कलेक्टर बनने पर पारदर्शी प्रशासन हेतु नम्रता गांधी ने बड़े बदलाव किए थे. जिसके तहत कलेक्टर के चेंबर का दरवाजा कभी बंद नहीं होता था. कलेक्ट्रेट में पदस्थ सभी कर्मियों को सुबह 10:30 बजे कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर राष्ट्रगान के लिए उपस्थित होना होता था. इसमें सभी अधिकारी कर्मचारियों को अनिवार्य तौर पर उपस्थित होना होता था जिससे उनमें देश प्रेम की भावना तो बढ़े ही साथ ही वे समय के पाबंद हो. कलेक्टर नम्रता ने अपना नंबर कलेक्ट्रेट के गेट पर चस्पा कर दिया था. जिससे आमजनता उन्हें आसानी से अपनी समस्याएं बता पाएं. हफ्ते में वे तीन दिन अनिवार्य तौर पर दफ्तर में बैठ कर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करती थीं.
धमतरी से पूर्व नम्रता गांधी संचालक आयुष एवं संचालक पेंशन के पद पर थी. वर्तमान में जनवरी 2024 से नम्रता गांधी धमतरी जिले की कलेक्टर हैं. धमतरी के भखारा नगर पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए उन्होंने भखारा नगर पंचायत व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ योजना बनाकर गंगरेल नहर से सिलघट तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई.
गंगरेल नहर के पानी को सिलघट एनिकट के पास नगर पंचायत के इनटेक वेल के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाकर वाटर ट्रीटमेंट करते हुए पिछले दिनों से भखारा नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति शुरू करवाई गई. इस तरह कलेक्टर नम्रता गांधी की दूरदर्शिता से नगर पंचायत क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया.