रायपुर। छत्तीसगढ़ में जब से ईडी की छापेमारी हुई है तब से मीडिया में तमाम तरह की खबरें प्रसारित हो रही हैं। छत्तीसगढ़ में अफवाहों का बाजार गर्म है। तमाम तरह की अफवाहों के बीच आईएएस जयप्रकाश मौर्य का मैसेज वायरल हो रहा है। निदेशक खनन ने इस मैसेज में ईडी जांच के संबंध में आईएएस मौर्य ने कुछ वेब पोर्टल में गलत एवं भ्रामक खबर प्रचारित व प्रसारित करने की बात कही है।
क्या लिखा है मैसेज में
“प्रिय मित्रों, कुछ न्यूज पोर्टल गलत नीयत से मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे फर्जी और शरारती खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि कृपया केवल तथ्यात्मक समाचार प्रसारित करें। मैं अपने सरकारी आवास पर शांतिपूर्वक रह रहा हूं। कल मैं ऑफिस ज्वाइन कर रहा हूं। कृपया फेक न्यूज पर ध्यान न दें। कृपया इस खबर को प्रसारित करें।”
बता दें कि खनिज विभाग में ईडी की रेड के बाद कई प्रकार की फर्जी, भ्रामक एवं तथ्यविहीन खबरें कुछ वेब पोर्टल में अफसरों को लेकर प्रकाशित की जा रही है जो की तथ्यहीन हैं। ऐसे फर्जी न्यूज केवल बदनाम करने के उद्देश्य से प्रकाशित की जा रही है इसलिए ऐसे खबरों पर ध्यान ना देने की बात IAS ने कही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…