Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
IAS ट्रांसफर स्टोरी : ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हेल्थ सेक्रेटरी और डायरेक्टर हटाए गए, भुवनेश, मौर्य और रानू का कद बढ़ा, आबकारी कमिश्नर कौन?

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को आईएएस तबादलों की चौंकाने वाली लिस्ट जारी कर दी. एक-दो कलेक्टरों और मंत्रालय व डायरेक्ट्रेट में कुछ पद मिलाकर आधा दर्जन के आसपास तबादलों की लिस्ट 23 तक जा पहुंची. इस लिस्ट में हेल्थ सेक्रेटरी आर. प्रसन्ना और डायरेक्टर भीम सिंह दोनों की जिम्मेदारियां बदल गई हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ दोनों ही अफसर ऑस्ट्रेलिया के अध्ययन दौरे से लौटे हैं. आईएएस भुवनेश यादव, जयप्रकाश मौर्य और रानू साहू का कद बढ़ा है. वहीं, कुछ महीने की कलेक्टरी के बाद डायरेक्ट्रेट और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थ शिखा तिवारी का वनवास खत्म हुआ है. उन्हें संभाग कमिश्नर के रूप में फील्ड की पोस्टिंग मिली है.

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से आईएएस अफसरों के तबादले की सुगबुगाहट थी. प्रारंभिक सूचना दो-तीन कलेक्टर समेत आधा दर्जन की थी. देर से आदेश जारी हुआ लेकिन लिस्ट लंबी निकली. गुरुवार और शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारी कलेक्टर-एसपी की मीटिंग लेने आ रहे हैं और मीटिंग से पहले गरियाबंद और महासमुंद के कलेक्टर को बदला गया है. वहीं, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत सरगुजा संभाग की कमिश्नर बनाई गई हैं. हाल ही में आर. प्रसन्ना स्वास्थ्य मंत्री के साथ ऑस्ट्रेलिया से स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन कर लौटे हैं. उनके साथ हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह भी थे. प्रसन्ना से स्वास्थ्य विभाग का चार्ज लेकर सीएम सचिवालय के सचिव सिद्धार्थ परदेशी को सौंप दिया गया है. भीम सिंह की जिम्मेदारी जयप्रकाश मौर्य को दी गई है. परदेशी से पीडब्ल्यूडी का चार्ज लेकर भुवनेश यादव को दिया गया है. रानू साहू को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी दी गई है. एक तरह से भुवनेश यादव, मौर्य और रानू का कद बढ़ा है. भुवनेश अब सचिव पीडब्ल्यूडी, समाज कल्याण, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव के साथ आयुक्त निशक्तजन की जिम्मेदारी संभालेंगे.

आबकारी में यशवंत और पाठक

आबकारी सचिव और कमिश्नर के अलावा बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के एमडी को लेकर पेंच फंस रहा था. इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया है. रायपुर के संभाग कमिश्नर यशवंत कुमार वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग के सचिव बनाए गए हैं. साथ ही, राज्य बेवरेजेस कॉर्पोरेशन के एमडी का अतिरिक्त प्रभारी भी उन्हें सौंपा गया है. उन्हीं के बैच के जनक प्रसाद पाठक को विशेष सचिव आवास एवं पर्यावरण के साथ-साथ विशेष सचिव आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि आबकारी कमिश्नर कौन होगा, इसका उल्लेख नहीं है, जबकि एचओडी का पोस्ट होने के कारण यह काफी महत्वपूर्ण है. आबकारी कमिश्नर के पास ही सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती है.

क्षीरसागर की शंटिंग से हैरत

महासमुंद कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की शंटिंग ने भी अफसरों को हैरत में डाल दिया है. क्षीरसागर को हेल्थ में लाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी बना दिया गया. रितेश अग्रवाल पाठ्य पुस्तक निगम से बाहर हो गए हैं. केडी कुंजाम को खनिज निगम कके एमडी की जिम्मेदारी मिली है.

अलंग अब आएंगे रायपुर

राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद संजय अलंग बिलासपुर कलेक्टर बनाकर भेजे गए थे. इसके बाद वे प्रमोट होकर बिलासपुर के कमिश्नर बने. कुछ समय बाद उन्हें सरगुजा कमिश्नर की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दे दी गई. वे बिलासपुर में रम गए थे, लेकिन अब उनका तबादला रायपुर कमिश्नर के रूप में किया गया है. वैसे पहली बार दो डायरेक्ट आईएएस कमिश्नर बनाकर भेजे गए हैं. इनमें शिखा तिवारी सरगुजा और भीम सिंह बिलासपुर शामिल हैं. अमूमन संभाग कमिश्नर के पद पर प्रमोटी आईएएस को ही जिम्मेदारी दी जाती थी. देखें पूरी लिस्ट…

https://npg.news/bureaucrats/cg-news-cg-ias-transfer-story-australia-daure-se-laute-health-secretary-aur-director-hataye-gaye-bhuvnesh-maurya-aur-ranu-ka-kad-badha-aabkari-commissioner-kaun-1242520