Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ICC इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल ने अंतरिक्ष में किया 2023 वर्ल्ड कप ट्रॉफी WORLD CUP TROPHY 2023 का अनावरण, शॉटस जारी

एनपीजी न्यूज नेटवर्क –  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप (ONE DAY WORLD CUP ) के लिए ट्रॉफी लॉन्च की। 2023 विश्व कप ट्रॉफी (WORLD CUP TROPHY) 27 जून से विश्व दौरे ( WORLD TOUR ) के तहत 18 देशों की यात्रा के बाद भारत वापस आएगी। भारत इससे पहले भी अपने पडोसी देशों के साथ मिल कर वर्ल्ड कप का आयोजन कर चूका है। पर इस वर्ल्ड कप को भारत पहली बार अकेला करवा रहा है। इस विश्व कप ( WORLD CUP ) में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह कप 46 दिनों तक चलेगा। और टूर्नामेंट में तीन नॉकआउट मैचों सहित कुल टोटल 48 मैच खेले जाएंगे। 

इसी के साथ BCCI के सचिव जय शाह ने कहा की ‘क्रिकेट के करोड़ों फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। हम ट्रॉफी के टूर से इसे हर कोने तक पहुंचा सकेंगे। क्रिकेट भारत में एकजुटता लाता है। पूरे देश में वर्ल्ड कप आयोजन के लिए उत्साह है। भारत दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होने वाले प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए तैयार हैं।’

वर्ल्ड कप ट्रॉफी (WORLD CUP TROPHY ) को ICC ने अमेरिका की प्राइवेट स्पेस एजेंसी ‘सेंट इंटू स्पेस’ की सेवायें लेकर अंतरिक्ष में 12 हजार फ़ीट पर भेज कर ट्रॉफी का अनावरण किया। और 4K कैमरों से ट्रॉफी की खूबसूरत फोटो उतारी गई। ICC ने इन शॉटस को आज जारी भी किया।  

                                                                                                                                        आभार फेसबुक  

ICC (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “ICC (आईसीसी) विश्व कप ट्रॉफी के दौरे से हमें क्रिकेट को अन्य देशों में लोकप्रिय बनाने और विस्तारित करने में मदद मिलेगी। यह महत्वपूर्ण होगा कि हम इस अवसर का अच्छी तरह से उपयोग कर सकें। विश्व कप शुरू होने में अब 100 दिन बचे हैं।” .ट्रॉफी दौरे से हमें 18 देशों के 40+ शहरों के लोगों से मिलने और क्रिकेट पर बात करने का मौका मिलेगा। इन शहरों में शामिल हैं कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, अमेरिका और भारत के शहर। इससे हम सामुदायिक क्रिकेट विकास कार्यक्रम (COMMUNITY CRICKET DEVELOPMENT PROGRAMME ) भी शुरू कर सकेंगे।’ यह वर्ल्ड टूर 4 सितंबर को भारत में खत्म होगा।

                                        वर्ल्ड कप ट्रॉफी (WORLD CUP TROPHY  ) टूर का पूरा शेड्यूल:

  • 27 जून – 14 जुलाई: भारत
  • 15 – 16 जुलाई: न्यूजीलैंड
  • 17 – 18 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया
  • 19 – 21 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी
  • 22 – 24 जुलाई: भारत
  • 25 – 27 जुलाई: यूएसए
  • 28 – 30 जुलाई: वेस्ट इंडीज
  • 31 जुलाई – 4 अगस्त: पाकिस्तान
  • 5-6 अगस्त: श्रीलंका
  • 7 – 9 अगस्त: बांग्लादेश
  • 10 – 11 अगस्त: कुवैत
  • 12-13 अगस्त: बहरीन
  • 14 – 15 अगस्त: भारत
  • 16 – 18 अगस्त: इटली
  • 19 – 20 अगस्त: फ़्रांस
  • 21 – 24 अगस्त: इंग्लैंड
  • 25 – 26 अगस्त: मलेशिया
  • 27-28 अगस्त: युगांडा
  • 29 – 30 अगस्त: नाइजीरिया
  • 31 अगस्त – 3 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका
  • 4 सितंबर से: भारत

ICC इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल, 27 जून को मुंबई में एक प्रोग्राम आयोजित कर रही है। खबर है की 2023 के वर्ल्ड कप (CRICKET WORLD CUP 2023 ) के मैचों का शेड्यूल भी इसी दिन जारी किया जाएगा। हालांकि BCCI पहले ही शेड्यूल का ड्राफ्ट ICC को भेज चूका है।  

https://npg.news/sports/icc-launches-world-cup-trophy-for-2023-edition-embarks-on-global-tour-international-cricket-council-icc-unveiled-the-trophy-for-the-upcoming-2023-world-cup-and-initiated-a-world-tour-to-promote-the-tournament-1243458