टीआरपी डेस्क। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ने वाले और आईआईटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी सूचना आई है। आईआईटी दिल्ली के नए डायरेक्टर रंगन बनर्जी ने भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का सिलेबस बदलने की जानकारी दी है। एक इंटरव्यू के दौरान IIT Delhi के निदेशक रंगन बनर्जी ने कहा कि आईआईटी का सिलेबस पूरी तरह से बदलने वाला है। ये IITD के सभी कोर्सेस के लिए होगा। उन्होंने आगे कहा कि यह बदलते समय की मांग है। बता दें कि आईआईटी दिल्ली करीब एक दशक बाद अपना Syllabus बदलने जा रहा है।
आईआईटी दिल्ली के नए निदेशक के अनुसार फिलहाल Curriculum की पूरी समीक्षा की जा रही है। ताकि स्टूडेंट्स का अनुभव बेहतर बन सके। इसके लिए एक पैनल बनाया गया है जो संस्थान में संचालित हो रहे सभी कोर्सेस के सिलेबस का रिव्यू कर रहा है।’
तो नया सिलेबस कैसा होगा?
आईआईटी के डायरेक्टर के अनुसार ‘हम अपने करिकुलम में स्टूडेंट्स को असल दुनिया की समस्याओं से रूबरू कराकर उसके समाधान के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। सिलेबस भी इसी अनुसार तैयार होगा।’
IIT Delhi से अब तक 54000 ग्रेजुएट
प्रोफेसर बनर्जी ने कहा, ‘नॉलेज और टेक्नोलॉजी का दायरा काफी तेजी से बदल रहा है। हमें अपने पाठ्यक्रम को उसकी रफ्तार से मैच कराना होगा। उसके लिए सिलेबस का निरंतर विकास करना और उसे प्रासंगिक रखना जरूरी है। क्लासरूम में होने वाली पढ़ाई और प्रैक्टिकल में समानता होनी चाहिए।’
आईआईटी दिल्ली की शुरुआत से अब तक इंजीनियरिंग, फिजिकल साइंस, मैनेजमेंट, सोशल साइंसेस समेत सभी कोर्सेस से अब तक करीब 54 हजार स्टूडेंट्स ग्रेजुएट हो चुके हैं।