IMD Alert 2024,Aaj ka Mausam।नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से फिर मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।। 18- 19 अप्रैल को सक्रिय होने वाले सिस्टम के असर से प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश होने का अनुमान है।आज बुधवार को मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन बादल छाने के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।इस दौरान दिन का तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा और रातें भी गर्म रहेंगी।
IMD Alert 2024,Aaj ka Mausam।MP मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल से उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 19 अप्रैल से फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और बालाघाट में भी गरज-चमक की स्थिति बन सकती है।
IMD Alert 2024,Aaj ka Mausam।वही बैतूल में बारिश-ओले के साथ 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।आज इंदौर में दिन में उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं 8-10 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
IMD Alert 2024,Aaj ka Mausam।राजधानी जयपुर के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया. बीकानेर संभाग के ज्यादातर भागों में सामान्य से प्रभावी रूप से कम तापमान दर्ज हुआ. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसके चलते हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेज जोरदार हवाएं भी चल सकती हैं.
19 अप्रैल की बात करें तो जयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, अलवर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़ में झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और बड़ी बिजली भी कड़क सकती है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आने वाली 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिसके चलते उत्तर पश्चिम भारत पर इसका साफ असर दिखाई देगा. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, इसके चलते पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी पश्चिमी भारत के मैदानी हिस्सों में भी झमाझम बारिश के आसार हैं.