विशेष संवादाता, रायपुर
तीन दिन से आयकर अपवंचन के संदेह में जारी आयकर सतर्कता टीम की संयुक्त कार्रवाई आज अंतिम चरण में है। कुल 21 ठिकानों में शुरू की गई आयकर दबिश के बाद आज जांच टीम 19 प्रीमाइसेस से जांच के बाद लौट गई है। एक ही कारोबारी संस्थान के सिर्फ दो स्थानों में जांच आज रात या फिर कल तक पूरी हो जाएगी। बताते है कि बैंक लॉकर्स की पड़ताल इसके बाद होगी। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगरयूनियन बैंक में तकनीकि वजहों से कुछ लॉकर्स नहीं खोले जा सके हैं।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक सिंघानिया बिल्डकॉन के ठिकानों पर अभी भी अन्वेषण टीम रुकी हुई है। जांच के दौरान कारोबारी और अधिकारीयों के बीच बुज़ुर्ग की तबियत को लेकर भी तल्ख़ बहस हुई है। जांच टीम के व्यव्हार को लेकर भी कारोबारी ने अधिकारीयों से नाराज़गी जाहिर किया है।
बताते हैं कि बिल्डर, कांट्रेक्टर और कारोबारी लेनदेन के अलावा कमाई से ज्यादा खर्चों के दस्तावेज टीम को मिले हैं। लूज़ पेपर्स, कच्चे में लेनदेन और बरामद दस्तावेजों से फ़िलहाल कर अपवंचन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा सकता है। हालाकि अभी अधिकृत तौर पर विभागीय अधिकारी कुछ भी बता पाने में असमर्थ हैं। उनका कहना है स्क्रूटनी के बाद ही असेसमेंट कर कर अपवंचन का खुलासा होगा।