ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज एलिस पैरी ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शतक ठोक इतिहास रच दिया है। ब्रिस्बेन में पैरी के बल्ले से जो सैकड़ा निकला है उसने उनके हिस्से कई रिकॉर्ड डाल दिए हैं। पैरी के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रनों का स्कोर खड़ा किया है।
दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 75 गेंदों पर सात चौके और छह छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में पैरी ने सात चौके और छह छक्के मारे। उनके अलावा अपना सिर्फ दूसरा वनडे खेल रहीं सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया वोल ने भी शतक जमाया। उन्होंने 87 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। बेथ मूनी ने 44 गेंदों पर 56 रन बनाए।
बनी नंबर-1
इस पारी के दौरान पैरी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे किए। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले ये काम किसी ने नहीं किया है। इसी मैच में पैरी ने वनडे में अपने 4000 रन भी पूरे किए। वह अपने देश की सिर्फ चौथी महिला खिलाड़ी हैं जिसने वनडे में ये आंकड़ा छुआ है। ये पैरी का वनडे में तीसरा शतक है और ये उनका वनडे में सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने महज 72 गेंदों पर 100 का आंकड़ा छुआ। ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महिला क्रिकेट में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक भी है।
इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आईं हैं। शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। फोबे लिचफील्ड और डेब्यूटंट वोल ने पहले विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। लिचफील्ड को साइमा ठकोर ने आउट किया। उन्होंने 63 गेंदों पर 60 रन बनाए। इसके बाद वोल और पैरी ने धमाका किया। इन दोनों ने 90 रनों की पार्टनरशिप की। बेथ मूनी ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए अर्धशतक जमाया।
भारत के लिए साइमा ने तीन विकेट अपने नाम किए। अपना पहला मैच खेल रहीं मिन्नू मानी ने दो विकेट लिए। रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए।
FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy LinkEmailMessengerPrintFriendly
The post IND vs AUS: एलिस पैरी ने शतक ठोक रचा इतिहास, डबल धमाके के साथ बनी नंबर-1 appeared first on CG News | Chhattisgarh News.