खेल डेस्क। इंदौर के होलकर मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की अपनी पहली पारी में महज 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। आज मैच का पहला दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
पहला: छठे ओवर की आखिरी बॉल को रोहित शर्मा आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मैथ्यू कुहनेमन की बॉल ऑफ स्टंप के बाहर निकली और रोहित चूक गए और उन्हें एलेक्स कैरी ने उन्हें स्टंपिंग कर दिया।
दूसरा : मैथ्यू कुहनेमन की बॉल गिल के बल्ले का बाहरी किनारा छूकर कीपर के हाथ में गई।
तीसरा : नौवें ओवर की दूसरी बॉल में नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को क्लीन बोल्ड कर दिया।
चौथा : नाथन लायन की बॉल पर कुहनेमन ने जडेजा को शार्ट एक्स्ट्रा कवर में कैच किया।
पांचवां : कुहनेमन को तीसरा विकेट मिला। धीमी पिच पर बॉल बैट का इनर एज लेकर स्टंप्स से लगी।
छठा : विराट कोहली टॉड मर्फी की बॉल पर LBW हो गए।
सातवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर नाथन लायन ने श्रीकर भरत को LBW कर दिया।
आठवां : ऑफ स्टंप के बाहर जाती कुहनेमन की बॉल अश्विन का बैट छूकर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई।
नौवां : उमेश यादव को कुहनेम ने LBW कर दिया। यह कुहनेमन का 5वां विकेट था।
दसवां : मोहम्मद सिराज रन आउट हो गए।