लखनऊ। IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (29 जनवरी) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच होगा।
IND vs NZ 2nd T20I: तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से मात दी थी। इस तरह न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है। अगर भारत आज का मुकाबला भी गंवा देता है तो सीरीज कीवी टीम के नाम हो जाएगी। ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला जीतना चाहेगी।
IND vs NZ 2nd T20I: बता दें कि इस मैदान पर अब तक हुए सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली है। इस मैदान पर अब तक 5 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं। सबसे पहली बार यहां नवंबर 2018 में मुकाबला खेला गया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया 71 रन से जीत हासिल की थी।