स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम में 2 बदलाव देखने को मिले हैं, जबकि एक बदलाव न्यूजीलैंड ने किया है।
भारत की टीम में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है, जिन्हें आराम दिया गया है। उनकी जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। शमी ने लाल गेंद से प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, क्योंकि 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
इस मैच को जीतकर भारत की टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बनना चाहेगी। भारत की टीम इंदौर के अभेद्य किले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत ने यहां जितने वनडे मैच खेले हैं, उन सभी में जीत हासिल की है। ऐसे में कीवी टीम के लिए सीरीज का आखिरी मैच जीतना मुश्किल होने वाला है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले/डग ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन/जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर