NPG डेस्क। टीम इंडिया ने हाल में अपने घर में श्रीलंका को वनडे सीरीज में रौंदा था। टीम इंडिया की नजर अब न्यूजीलैंड को हराने पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज बुधवार 18 जनवरी यानी आज खेली जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी। लेकिन अब टीम लय में है। न्यूजीलैंड के लिए रोहित शर्मा की टीम को घर में आकर टक्कर देना आसान नहीं होने वाला है। नीचे जानिए भारत और न्यूजीलैंड के वनडे सीरीज को कब और कहां कैसे देखें…
वनडे सीरीज को कब और कहां कैसे देखें:- भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। समय दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा। भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार Star Sports Network के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में Disney + Hotstar एप पर देखी जा सकती है। डीडी फ्री डिश पर आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।
भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीम:-
भारत की वनडे टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव
न्यूजीलैंड की वनडे टीम:- टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी