TRPDESK : आज एशिया कप 2022 का चौथा मुकाबला होना है। जिसमे भारत और हांगकांग आमने सामने होंगे। इससे पहले टीम इण्डिया ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
भारत ने हार्दिक पंड्या के बेहतरीन प्रदर्शन से पाकिस्तान को आखिरी ओवर में शिकस्त दी थी। आज के टूर्नामेंट में भारत अपना दूसरा मैच खेलेगा तो वहीं हांगकांग का यह पहला मुकाबला होगा। अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए इंडिया टीम हांगकांग को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। जबकि हांगकांग की टीम भी उलटफेर करने की कोशिश में रहेगी ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
भारत के खिलाफ हॉन्ग कॉन्ग की टीम में तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो छुपे रुस्तम साबित हो सकतें हैं। इसमें टीम के उप-कप्तान किंचित शाह, ऑलराउंडर आयुष शुक्ला और 17 साल के ऑफ स्पिनर अहान त्रिवेदी तीनों ही भारतीय मूल के हैं। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकतें हैं। भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+ हॉटस्टार पर होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…