नई दिल्ली : होली को कुछ ही दिन रह गए है। ऐसे में बहुत से लोग अपने घर से दूर होते है और त्योहार में उन्हें घर जाना होता है। इसलिए ट्रेन और बस सभी जगह भीड़ हो जाती है। बहुत से लोग घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराने में लगे होते है लेकिन भीड़ किए वजह से उन्हें टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। भारतीय रेल ने आपकी इन्हीं चिंताओं को दूर करने के लिए एक खास कदम उठाया है। भारतीय रेल ने कई सारी ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है।
होली पर यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए भारतीय रेल ने 12 जोड़ी ट्रेन्स में डिब्बों की संख्या बढ़ाई है। हालांकि डिब्बों की संख्या को अस्थायी तौर पर ही बढ़ाया गया है। होली के त्योहार के बाद इनकी संख्या सामान्य हो जाएगी।
होली पर इन ट्रेनों में बढ़े डिब्बे
-गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 06.03.23 से 17.03.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 07.03.23 से 18.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर-साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं जैसलमेर से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं साबरमती से दिनांक 06.03.23 से 17.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बेे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 06.03.23 से 16.03.23 तक एवं दिल्ली से दिनांक 07.03.23 से 17.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
-गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-मथुरा-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक एवं मथुरा से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
-गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 06.03.23 से 16.03.23 तक एवं दादर से दिनांक 07.03.23 से 17.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.02.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी -जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 04.03.23 से 15.03.23 तक तथा वाराणसी सिटी से दिनांक 05.03.23 से 16.03.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
-गाडी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 09.03.23 को तथा यशवन्तपुर से दिनांक 13.03.23 से 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।