खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज से डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक में पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं । दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।दोनों टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार भिड़ेंगी। दोनों के बीच 15 अप्रैल को बेंगलुरु में हुए पहले मुकाबले को RCB ने 23 रन से जीता था।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 9 मैचों में 3 जीत के बाद 6 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए सभी 5 मुकाबलों में जीत दर्ज करनी ही होगी। वहीं बेंगलुरु की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 4 हार के बाद 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। आज जीतने पर टीम 12 पॉइंट्स लेकर गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच इस सीजन बेहद धीमी रही है। पिछले कुछ मैचों में टीमें यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद कर रही हैं, पिछले 3 मैचों में 2 बार चेज करने वाली टीमों को ही जीत मिली। ऐस में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना ही पसंद करेगी।
वेदर कंडीशन
दिल्ली में शनिवार रात को हल्के बादल छाए रहेंगे। टेम्प्रेचर 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बादलों के चलते रिमझिम बारिश की भी संभावना है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोस हेजलवुड।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजय कुमार वैशाख, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल और सोनू यादव।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, अमान खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: सरफराज खान, ललित यादव, रिपल पटेल, खलील अहमद और अभिषेक पोरेल।