Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
IPL में मुंबई की पहली जीत : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, डेविड-ग्रीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर दिलाई जीत

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग-16 में आज मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और इशान किशन की पारियों के दम पर पहली जीत हासिल की है. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई. जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. मुंबई से टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई. इनसे पहले रोहित शर्मा ने 65, तिलक वर्मा ने 41 और इशान किशन ने 31 रन बनाए.

यह मुंबई की टूर्नामेंट में पिछले 3 मैचों में पहली जीत है. दिल्ली अभी भी पहली जीत की तलाश में है. उन्होंने अभी तक 4 मैच खेले है और सभी में हार मिली है. आपको बता दे कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुंबई ने रिले मेरेडिथ की जगह टिम डेविड को खिलाया. वहीं दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की जगह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुकेश कुमार को खिलाया.

दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 172 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन अक्षर पटेल ने मात्र 25 गेंद में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेविड वार्नर ने 47 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अक्षर ने वार्नर के साथ तेजी से छठे विकेट के लिए 67 (35) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने लिए. वहीं 2 विकेट रिले मेरेडिथ और एक विकेट ऋतिक शौकीन ने लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने यह मैच 4 विकेट खोकर 20 ओवर में अपने नाम कर लिया. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने 23 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस मैच में रोहित ने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 41 रन की पारी खेली और रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 (50) रन जोड़े. ईशान किशन ने 26 गेंद में 6 चौको की मदद से 31 रन की पारी खेली.

 

 

The post IPL में मुंबई की पहली जीत : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया, डेविड-ग्रीन ने 19वें ओवर में 2 छक्के लगाकर दिलाई जीत appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.

https://lalluram.com/mumbais-first-win-in-ipl-mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-6-wickets/