IPL 2023 : आज के मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनों से हराया. आरसीबी ने टॉस जीतकर सीएसके को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया. चेन्नई की तरफ से शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ 52 रन बनाए, जबकि डेवोन कॉनवे ने 80 रन की पारी खेली. सीएसके ने आरसीबी के सामने धोनी की टीम ने 227 रन का विशाल लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम निर्धारित ओवरों में 218 रन ही बना सकी.
आज का मैच से बेहद उतार-चढ़ाव से भरा रहा. बैंगलोर के लिए इस मैच में कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 76 रन बनाए, लेकिन दोनों अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. यह उसकी सीजन में तीसरी जीत है. चेन्नई के अब पांच मैचों में छह अंक हो गए हैं. वहीं आरसीबी के चार अंक ही हैं.
आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की आवश्यकता थी. सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा टीम को जीत नहीं दिला सके. प्रभुदेसाई ने एक छक्का लगाकर उम्मीद तो जगाई लेकिन वह हसरंगा के साथ मिलकर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए. आरसीबी का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को मोहाली में पंजाब किंग्स से होगा. वहीं, चेन्नई की टीम 21 अप्रैल को चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी.
चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ी सफलता 13वें ओवर में मिली. महीश तीक्षणा की पहली गेंद को ग्लेन मैक्सवेल बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद ऊपर चली गई. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार कैच लिया. मैक्सवेल ने अपनी तूफानी पारी में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 36 गेंद पर 76 रन बनाए. मैक्सवेल ने तीन चौके और आठ छक्के लगाए.
चेन्नई सुपरकिंग्स को पहली सफलता पहले ही ओवर में मिली. आकाश सिंह की गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए. आकाश की चौथी गेंद को कोहली ठीक से नहीं खेल पाए. गेंद उनके पैर से लगकर विकेट से जा लगी. आरसीबी ने एक ओवर में एक विकेट पर छह रन बना लिए ही बनाए थे.
The post IPL 2023 : चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनों से हराया, RCB को अंतिम ओवर में चाहिए थे 19 रन appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.