IPL 2023 का 72वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया, जहां मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराया. इस जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है. क्वालिफायर-2 में मुंबई बनाम गुजरात के बीच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होगा.
मुंबई और लखनऊ के बीच नॉक आउट मुकाबला MA चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया,. जहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन 41, कैमरुन ग्रीन ने बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 तो तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. वहीं नेहाल ने 23 रन बनाए तो ईशान किशन ने 15 और कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेंद खेलकर मात्र 11 रन ही बना सके.
मुंबई के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बल्लेबाजी में सामंजस्य की कमी की वजह से कई बल्लेबाज रन आउट हो गए. लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा मार्कस स्टोइनिस ने 40 रन बनाए. काइल मेयर्स और दीपक हुड्डा ने क्रमशः 18 और 15 रनों की पारी खेली.
मुंबई के आकाश मधवाल ने महज 5 रन देकर 5 विकेट लिए. ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है, उनसे पहले ये रिकॉर्ड CSK के डग बॉलिंजर के नाम था. बॉलिंजर ने 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए. मधवाल ने IPL का पांचवां बेस्ट स्पेल भी फेंका. उनसे पहले अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे. वहीं एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ एक ही मैच में 6-6 विकेट ले चुके हैं. जोसेफ ने 12, तनवीर ने 14 और जम्पा ने 19 रन देकर इतने विकेट लिए थे.
The post IPL 2023 : मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराया, आकाश ने 5 रन देकर झटके 5 विकेट, फाइनल के लिए गुजरात-मुंबई में होगी जंग appeared first on Lalluram.