IPS Transfer 2024: तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद से राज्य में बवाल जारी है. आर्मस्ट्रांग हत्याकांड मामले में अब चेन्नई पुलिस कमिश्नर पर गाज गिरी है. कमिश्नर आईपीएस संदीप राय राठौड़ (IPS Sandeep Rai Rathore) का ट्रांसफर कर दिया है.
IPS Transfer 2024: सोमवार को गृह विभाग के प्रधान सचिव पी. अमुधा की तरफ से तबादले का आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, चेन्नई पुलिस कमिश्नर आईपीएस संदीप राय राठौड़ का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें तमिलनाडु पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में निदेशक के पद पर तैनात किया गया है.
IPS Transfer 2024: उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून और व्यवस्था के रूप में कार्यरत वरिष्ठ आईपीएस ऑफिसर ए अरुण (IPS A Arun) को चेन्नई का नया कमिश्नर बनाया गया है. वही, 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी एस. डेविडसन देवसीरवाथम(IPS S. Davidson Devasirvatham) को नया एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया है.
क्या है मामला
बता दें, आईपीएस संदीप राय राठौड़ के ट्रांसफर को आर्मस्ट्रांग हत्याकांड को लेकर किया गया है. दरअसल, तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता के. आर्मस्ट्रांग की पिछले सप्ताह 5 जुलाई को बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी.
आर्मस्ट्रांग के आवास के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े थे. तभी बाइक पर सवार कुछ लोग ने उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. इस मामले में लगातार जांच कर रही है.
इस हत्याकांड में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही आईपीएस संदीप राय राठौड़ मामले में चेन्नई पुलिस के मुताबिक़, पुरानी रंजिश के चलते आर्मस्ट्रांग की हत्या हुई है. पिछले साल अगस्त में गैंगस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या कर दी गई थी. गैंगस्टर की हत्या के आर्मस्ट्रांग भी शामिल थे. गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के सहयोगियों ने बदला लेने के लिए आर्मस्ट्रांग की जान ली. जिसके बाद उनका ट्रांसफर कर दिया गया.IPS Transfer 2024